Honey Singh ने इस वजह से कॉन्सर्ट में दिया भद्दा बयान; मांगी माफी
रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) अपने एक बयान के लिए बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। वह दिल्ली में एक कॉन्सर्ट में आए और उन्होंने ऑडियंस को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक बात की। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सिंगर ट्रोल होने लगे।
सोशल मीडिया पर भारी आलोचना सहने के बाद हनी सिंह ने एक वीडियो के जरिए सफाई दी और बताया कि आखिर उन्होंने वह बयान क्यों दिया। यही नहीं, सिंगर ने स्टेटमेंट के जरिए भी माफी मांगी।
हनी सिंह ने भद्दे बयान पर दी सफाई
हनी सिंह ने वीडियो में सफाई देते हुए कहा कि वह शो में सिर्फ एक गेस्ट थे। वह दो दिन पहले ही लंच पर गायनेकोलॉजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट से मिले थे। सिंगर ने बताया कि उनसे उन्हें पता चला कि आज के समय में यंग लोग यौन संचारित बीमारी से जूझ रहे हैं। हनी सिंह का कहना है, “जब मैंने GenZ ऑडियंस देखी तो मेरी सोच थी कि मैं GenZ को उन्हीं की भाषा में एक मैसेज दे जाऊं।” उन्होंने कहा कि उन्होंने सोचा कि वह OTT की भाषा में अगर बात करेंगे तो वे जल्दी समझ जाएंगे।
हनी सिंह ने आगे कहा, “लेकिन वह भाषा कईयों को बुरी लगी। मैं उनसे माफी मांगता हूं। मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं था। इंसान गलतियों का एक पुतला है। मैं कोशिश करूंगा कि आज के बाद ऐसी गलती दोबारा न हो।”
हनी सिंह को हो रहा है अफसोस
हनी सिंह ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं अपने एक वीडियो के बारे में बात करना चाहता हूं जो अभी ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहा है और जिससे कई लोगों को ठेस पहुंची है और परेशानी हुई है।



