दूसरे वनडे में हार के बाद भारत को लगा तगड़ा झटका, वॉशिंगटन सुंदर टी20 सीरीज से बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार के बाद भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर वनडे के बाद अब टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। सुंदर पहले वनडे में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्होंने 5 ओवर ही किए थे। इसके बाद वह बल्लेबाजी के लिए भी उतरे थे। इस दौरान वह खासी तकलीफ में नजर आए थे। हालांकि, वह भारत को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे थे।
टी20 सीरीज से बाहर हुए सुंदर
दैनिक जागरण के स्पोर्ट्स एडिटर अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट के अनुसार, सुंदर वनडे के बाद अब 5 मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। हालांकि, सुंदर पर बीसीसीआई की ओर से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।
बडोनी को मिली वनडे टीम में जगह
सुंदर के वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद अयुष बडोनी को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। यह सीरीज फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिहाज से भी काफी अहम है। सुंदर भी भारतीय विश्व कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं। ऐसे में उनकी चोट ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है।
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह।
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 21 जनवरी
दूसरा टी20: 23 जनवरी
तीसरा टी20: 25 जनवरी
चौथा टी20: 28 जनवरी
पांचवां टी20: 31 जनवरी
वनडे सीरीज खेली जा रही
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों वनडे सीरीज खेली जा रही है। 3 मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। वडोदरा में खेले गए पहले मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से अपने नाम किया था। दूसरे मैच में कीवियों ने जोरदार वापसी की और 7 विकेट से जीत दर्ज की। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में यह मैच जीतना दोनों टीमों के लिए जरूरी है। वनडे के बाद टी20 सीरीज का आगाज होगा।



