बहराइच में बाघ का आतंक: रुपईडीहा से नवाबगंज पहुंचा, हमले में दो ग्रामीण हुए घायल
बहराइच के नवाबगंज इलाके में बाघ ने दो ग्रामीणों पर हमलाकर घायल कर दिया। घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग की टीमें इलाके में कॉंबिंग कर रही हैं।
बहराइच के रुपईडीहा क्षेत्र में दहशत फैलाने के बाद बृहस्पतिवार सुबह बाघ ने नवाबगंज इलाके में दस्तक दे दी है। सुबह करीब 6:30 बजे ग्राम पंचायत चनैनी में गांव के बाहर शौच के लिए गई महिलाओं ने बाघ को देखकर शोर मचाया। महिलाओं को बचाने दौड़े दो ग्रामीणों पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। वन विभाग की टीम कॉबिंग में जुटी है।
ग्रामीणों के अनुसार सुबह महिलाएं गांव से बाहर शौच के लिए गई थीं, तभी झाड़ियों से निकलकर बाघ दहाड़ा। महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके की ओर दौड़े। इस दौरान बाघ ने चनैनी गांव निवासी राम धीरज यादव (50) और नागे कश्यप (35) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ जंगल की ओर चला गया।
घटना से गांव में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि टीम को मौके पर भेज दिया गया है। क्षेत्र की घेराबंदी कर बाघ की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों से सतर्क रहने और अकेले बाहर न निकलने की अपील की गई है। वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है




