पर्यटन

कम खर्च में 4 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी IRCTC की ये स्पेशल ट्रेन

भारत की धरती हमेशा से आस्था, अध्यात्म और संस्कृति का संगम रही है। यहां हर राज्य, हर शहर में ऐसे मंदिर हैं जो लोगों को भक्ति और श्रद्धा से भर देते हैं, लेकिन जब बात आती है भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों की, तो इन पवित्र स्थलों का महत्व सबसे अलग होता है। यही कारण है कि भारतीय रेलवे ने अब यात्रियों के लिए एक खास तोहफा पेश किया है। जी हां, IRCTC एक ऐसी रेल यात्रा लेकर आया है जो चार प्रमुख ज्योतिर्लिंगों और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को एक साथ जोड़ती है।

‘चार ज्योतिर्लिंग एवं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा’
भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने श्रद्धालुओं के लिए ‘04 Jyotirlinga & Statue of Unity Yatra (NZBG65)’ नाम से एक विशेष रेल टूर शुरू किया है। यह यात्रा भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन द्वारा कराई जा रही है, जो यात्रियों को एक ही सफर में चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका दे रही है। यह यात्रा न केवल धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है, बल्कि यात्रियों को भारत की सांस्कृतिक विविधता और भव्यता का अनुभव भी कराती है।

कौन-कौन से ज्योतिर्लिंग हैं शामिल?
यह 9 दिन की यात्रा चार प्रमुख शिव ज्योतिर्लिंगों को कवर करती है:

महाकालेश्वर (उज्जैन, मध्य प्रदेश)
ओंकारेश्वर (मध्य प्रदेश)
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग (द्वारका, गुजरात)
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग (वेरावल, गुजरात)
साथ ही, यात्रियों को गुजरात के केवड़िया स्थित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने का मौका भी मिलेगा।

यात्रा का पूरा कार्यक्रम
यह विशेष ट्रेन पंजाब के अमृतसर से रवाना होती है और सबसे पहले पहुंचती है उज्जैन, जहां भक्त प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती का अनुभव कर सकते हैं। इसके बाद अगला पड़ाव होता है ओंकारेश्वर, जो अपने अनोखे “ॐ” आकार के द्वीप और नर्मदा तट पर बसे शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।

Related Articles

Back to top button