उत्तर प्रदेशराज्य

आगरा: दिवाली से पहले मिडिल क्लास को बड़ा झटका

दिवाली से पहले इलेक्ट्रिक वाहन (ई-वाहन) खरीदने वालों को टैक्स का झटका लगा है। केंद्र सरकार ने ई-वाहन के टैक्स को 100 प्रतिशत माफ कर रखा था लेकिन यह योजना सोमवार को समाप्त हो गई। अब दिवाली या उससे पहले ई-वाहन 9 से 11 प्रतिशत तक महंगा खरीदना पड़ेगा। इसका असर ई-वाहन मार्केट पर पड़ने की संभावना है।

संभागीय परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब लोगों का ई-वाहनों के प्रति क्रेज कम होने लगा है। वर्ष 2023 और 2024 में लोगों ने सबसे अधिक ई-बाइकें और कारें खरीदीं। जबकि वर्ष 2025 में अक्तूबर तक यह ग्राफ 8 प्रतिशत तक गिर गया। अब तक टैक्स और पंजीकरण शुल्क बचाने के लिए लोग ई-वाहन खरीदने को प्राथमिकता दे रहे थे लेकिन यह योजना समाप्त होने से ई-वाहन मार्केट को झटका लगा है। ऐसे में धनतेरस और दिवाली पर होने वाली ई-वाहनों की बिक्री का ग्राफ कम हो सकता है। दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल के दो व चार पहिया वाहनों पर जीएसटी कम हुई है, जिससे यह वाहन सस्ते हुए हैं।

Related Articles

Back to top button