खेल

नामीबिया ने टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर रचा इतिहास

नामीबिया ने शनिवार को रोमांचक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को अंतिम गेंद में चार विकेट से हराकर आईसीसी के पूर्ण सदस्य के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। नामीबिया ने अपने घरेलू मैदान नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 134 रन पर रोक दिया। इसके बाद मेजबान टीम ने अपनी पारी की आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। टीम ने छह विकेट पर 138 रन बनाए और जीत के बाद एक ‘लैप ऑफ ऑनर’ भी हुआ।

आईसीसी एसोसिएट सदस्य नामीबिया ने इस टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी प्रारूप में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था, लेकिन शनिवार को डोनोवन फरेरा की अगुआई वाली दूसरी दर्जे की दक्षिण अफ्रीका टीम को हराकर उनका सपना साकार हो गया।

एडेन मार्करम की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीका की मुख्य टीम वर्तमान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान में है जिसके बाद छह सफेद गेंद के मैच खेले जाएंगे। शीर्ष क्रम में क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स जैसे दिग्गजों की मौजूदगी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 68 रन हो गया। अपना दूसरा टी20 मैच खेल रहे जेसन स्मिथ ने 31 गेंदों में 30 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को कुछ सम्मानजनक बनाया।

नामीबिया के 27 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इस लक्ष्य के जवाब में नामीबिया का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया और घरेलू टीम ने 66 रन तक चार विकेट खो दिए थे। हालांकि उनके अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज जेन एडवर्ड ग्रीन ने 23 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए। वह अपना 72वां टी20 मैच खेल रहे थे।

रूबेन ट्रम्पेलमैन ने आठ गेंद में 11 रन बनाकर घरेलू टीम को पारी की आखिरी गेंद पर छह विकेट पर 138 रन के स्कोर तक पहुंचाकर ऐतिहासिक जीत दिलाई। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस पहली बार घरेलू जमीं पर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर बेहद खुश थे।

The post नामीबिया ने टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर रचा इतिहास appeared first on Live Halchal.

Related Articles

Back to top button