उत्तराखंडराज्य

देहरादून: परीक्षा सेंटरों पर धांधली की 10 से ज्यादा गंभीर शिकायतें

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एकल सदस्यीय जांच आयोग को विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर गंभीर अनियमितताओं की 10 से ज्यादा गंभीर शिकायतें ई-मेल के जरिये मिल चुकी हैं। आयोग इन सभी का विवरण अलग से तैयार कर रहा है।

उसकी जानकारी विशेष जांच दल (एसआईटी) को दी जाएगी। जिस तरह जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं उससे जाहिर होता है कि न्यायमूर्ति (सेनि) यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में बने एकल जांच आयोग पर उन्हें भरोसा है। ये अभ्यर्थी न सिर्फ अपनी शिकायतें, सुझाव व मांगें रख रहे हैं, बल्कि आयोग के समक्ष ई-मेल के जरिये भी अपनी बात पहुंचा रहे हैं।

आयोग को हर संवाद कार्यक्रम के बाद 100 से ज्यादा ई-मेल मिल रहे हैं। इनमें 10 से अधिक ई-मेल ऐसे छांटे गए हैं जिनमें परीक्षा सेंटर में सुरक्षा चूक और गंभीर लापरवाही का आरोप है।

एकल जांच आयोग यह जानकारियां एसआईटी से साझा करेगा जिसके आधार पर पेपर लीक प्रकरण की जांच और आगे बढ़ सकेगी, हालांकि आयोग के एक सदस्य ने स्पष्ट किया कि उन खामियों का खालिद या हाकिम से सीधे तौर पर कनेक्शन सामने नहीं आया है। इधर अभ्यर्थियों ने उन खुलासों के साथ चिंता जताई है कि पेपर से ठीक पहले हाकम सिंह और पंकज गौड़ की गिरफ्तारी हुई।

Related Articles

Back to top button