खेल

कब, कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्‍तान सुपर-4 मैच

भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का मुकाबला खेला जाएगा। नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बाद दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी।

सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के लीग चरण में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को सात विकेट से पटखनी दी थी। सलमान अली आगा के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तानी टीम एक और करारी शिकस्‍त के दबाव को झेलते हुए मैदान संभालेगी।

विवादों से घिरी पाकिस्‍तानी टीम
वैसे भी पाकिस्‍तान की टीम इस समय विवादों से घिरी हुई है। भारतीय खिलाड़‍ियों ने लीग चरण के मैच में टॉस और मैच के बाद पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिसका ‘आगा ब्रिगेड’ ने जमकर विरोध किया। पाकिस्‍तान ने मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को हटाने की मांग भी की।

हालांकि, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने उसकी एक नहीं चली और हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी। पाकिस्‍तान ने नो हैंडशेक विवाद के चलते टूर्नामेंट से हटने तक की धमकी दे डाली थी, लेकिन आईसीसी अधिकारियों से बात करने के बाद उसने यूएई के खिलाफ अपना मैच भी खेला।

भारत की स्थिति मजबूत
बेहद ड्रामे के बीच पाकिस्‍तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस रद करके आग में घी डालने का काम किया। वो पूरी तरह से दबाव में है। वहीं, भारतीय टीम की स्थिति बेहद मजबूत है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के लीग चरण के अपने सभी मैच जीतते हुए सुपर-4 में एंट्री की।

अब वो पाकिस्‍तान को मात देकर अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा। भारत और पाकिस्‍तान के बीच पहले ही इतना ड्रामा हो चुका है कि इस मुकाबले में निश्चित ही मजा आने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच सुपर-4 मैच का लाइव टेलीकास्‍ट और ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

The post कब, कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्‍तान सुपर-4 मैच appeared first on Live Halchal.

Related Articles

Back to top button