शूटिंग के लिए बॉलीवुड की पसंद बन रहा झीलों का शहर भोपाल

भारत में मध्य प्रदेश एक खूबसूरत राज्य है जहां हर साल पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। भोपाल तो अपनी सुंदरता के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। ये शहर बॉलीवुड की पसंदीदा डेस्टिनेशन भी है जहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। यहां कई ऐतिहासिक स्थल भी हैं जहां पर्यटकों को जरूर जाना चाहिए।
मध्य प्रदेश बहुत ही खूबसूरत राज्य है।
यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
यहां घूमने के लिए कई जगहें फेमस हैं।
आमतौर पर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग बीच, पहाड़ और फॉरेन कंट्रीज में ही की जाती रहीं हैं। जहां आपकाे एक से एक सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं। हर जगह की अपनी ही एक खासियत है। लेकिन पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड ने ऐसी जगहों को भी शूटिंग का अड्डा बनाया है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। घूमने के लिहाज से ये जगहें परफेक्ट रहीं हैं, लेकिन अब ये फिल्मों की दुनिया में भी दिखाई जा रहीं हैं।
उन्हीं में से एक है भोपाल। आपको बता दें कि भारत में खूबसूरत शहरों की बात होती है तो भोपाल का नाम भी लिया जाता है। यहां सालों साल भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है। भोपाल में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। एक अगस्त को रिलीज हुई फिल्म धड़क-2 (Dhadak-2) और पिछले साल रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 में भी भोपाल और सीहोर की गलियों को दिखाया गया है। इसके अलावा फिल्म आरक्षण, राजनीति, एक विवाह ऐसा भी, सेल्फी और भूल भुलैया 3 जैसी कई फिल्में यहां शूट की गई हैं। ऐसे में अगर आप भोपाल घूमने जा रहे हैं तो इन जगहाें को जरूर एक्सप्लोर करें।
ताजमहल पैलेस
भोपाल के इस महल में स्त्री 2 की शूटिंग हुई थी। इसका नाम भी आगरा के ताजमहल के नाम पर ही रखा गया था। 120 कमरों वाले इस महल का इंटीरियर बहुत ही आकर्षक है। ताजमहज पैलेस के अलावा चंदेरी के राजपूती किले और महलों को तो एक बार देखना बनता है।
अपर लेक
भोपाल का अपर लेक भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है। अपर लेक को भोजताल के नाम से भी जाना जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये एक आर्टिफिशियल लेक है। बताया जाता है कि इसका निर्माण परमार राजा भोज ने 10वीं से 11वीं शताब्दी के बीच कराया था। ऐसे में ये जगह भी जन्नत से कम नहीं है। यहां जाना ताे बनता है। आरक्षण फिल्म में इस जगह को दर्शाया गया है।