मनोरंजन

22 साल में इतना बदल गईं Shararat की जिया…

समय के साथ-साथ यादें अक्सर धुंधली हो जाया करती हैं। लेकिन कुछ यादें ऐसी होती हैं, जिनका ख्याल भर मन में आने से हम उसी दौर में पहुंच जाते हैं। कुछ ऐसी ही याद पुराने टीवी सीरियल्स के साथ जुड़ी हैं, जिनके बारे में जिक्र होने से हम उसी समय में खुद को पाते हैं।

इसी आधार पर आज हम स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले कल्ट शो शरारत (Star Plus Shararat Show) की कास्ट के बारे में बात करेंगे। शो में जिया मल्होत्रा (Shararat Cast Jiya) का किरदार काफी पॉपुलर हुआ था। आइए जानते हैं कि वह कौन सी एक्ट्रेस थीं, जो शरारत की जिया बनी थीं। आज वह कहां और क्या कर रही हैं, आइए जानते हैं।

कौन सी एक्ट्रेस बनी थी शरारत की जिया?
2003 में स्टार प्लस टीवी चैनल पर शरारत टीवी शो की शरारत हुई थी। ये एक फैमिली ड्रामा कॉमेडी शो था, जिसने लंबे समय तक ऑडियंस को एंटरटेन किया था। शरारत में जिया मल्होत्रा की भूमिका अभिनेत्री श्रुति सेठ (Shruti Seth) ने निभाया था, जो छोटे पर्दे के अलावा बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस रहीं।

जिस तरह से श्रुति ने जिया के कैरेक्टर को प्ले किया था, उसी छाप आज भी जनता के दिलों पर छपी हुई है। 22 सालों के बाद अब शरारत की जिया मल्होत्रा का लुक पूरी तरह से बदल गया है। इसका अंदाजा आप श्रुति सेठ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर आसानी से लगा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button