देश-विदेश

दक्षिण कोरिया : पूर्व पीएम और पूर्व प्रथम महिला के खिलाफ चलेगा मुकदमा

दक्षिण कोरिया में मॉर्शल लॉ लगाने वाले पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री हान डक-सू और पूर्व प्रथम महिला किम कियोन-ही को भी जेल जाना होगा। अभियोजकों ने उन पर मार्शल लॉ का समर्थन करने और भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों में अभियोग लगाया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आरोपों की घोषणा से पहले कई सप्ताह तक हान विशेष अभियोजकों की एक टीम की जांच के दायरे में थे। किम और यून दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वे अभी भी हिरासत में हैं। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति पर पहले से ही सैन्य शासन लागू करने के प्रयास के तहत विद्रोह सहित कई आरोपों में मुकदमा चल रहा है।

पूर्व प्रधानमंत्री हान डक-सू पर लगे ये आरोप
पूर्व प्रधानमंत्री हान डक-सू पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति यून सुक-योल के पिछले वर्ष लागू किए गए अल्पकालिक मार्शल लॉ को समर्थन दिया और उसे संवैधानिक रूप से वैध ठहराने की सक्रिय कोशिश की। उन पर झूठी गवाही और सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर जैसे मामले भी दर्ज किए गए हैं।

सहायक विशेष वकील पार्क जी-यंग ने कहा कि उस समय पद पर सबसे वरिष्ठ पद पर होने के नाते हान के पास यून की घोषणा को रोकने का अधिकार था, लेकिन उन्होंने इसे आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाई। अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कैबिनेट काउंसिल की बैठक में यून के फरमान को पारित करवाने का प्रयास किया था ताकि उसे वैधानिक रूप मिल सके। हालांकि, हान का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रपति यून को इस योजना का विरोध जताया था।

पूर्व प्रथम महिला किम कियोन-ही रिश्वतखोरी और स्टॉक मैनिपुलेशन की आरोपी
वहीं, पूर्व प्रथम महिला किम कियोन-ही को रिश्वतखोरी और स्टॉक मैनिपुलेशन से जुड़े मामलों में अभियुक्त बनाया गया है। उन पर विवादित यूनिफिकेशन चर्च और अन्य स्रोतों से महंगे उपहार लेने के भी आरोप हैं। हालांकि, उनके वकीलों ने इन आरोपों को आधारहीन अटकलें बताया है।

Related Articles

Back to top button