विधायक राहुल ममकूटाथिल को कांग्रेस ने किया सस्पेंड

केरल में कांग्रेस पार्टी के युवा विधायक राहुल ममकूटाथिल पर यौन दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप ने हंगामा मचा दिया है। सियासी हंगामे के बाद केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) ने सोमवार को राहुल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह महीने के लिए निलंबित कर दिया।
यह कार्रवाई एक ट्रांसवुमन की शिकायत के बाद हुई, जिसमें राहुल पर जबरदस्ती और धमकियों के आरोप लगाए गए हैं। पिछले हफ्ते जैसे ही यह विवाद सामने आया, कांग्रेस ने फौरन राहुल को यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया। लेकिन पार्टी ने उन्हें विधानसभा से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा है।
पार्टी का डैमेज कंट्रोल
कांग्रेस के बड़े नेताओं केपीसीसी अध्यक्ष सनी जोसेफ, विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन और सीनियर नेता रमेश चेन्निथाला ने इस मसले पर आपसी मशविरा किया। इस कार्रवाई से राहुल ममकूटाथिल को संसदीय पार्टी की बैठकों और दूसरे आधिकारिक मंचों से दूर रखा जाएगा।
पार्टी नेताओं का मानना है कि यह कदम विवाद को ठंडा करने में मदद करेगा। लेकिन पार्टी की कुछ महिला नेताओं, जैसे पूर्व विधायक शानिमोल उस्मान और मौजूदा विधायक उमा थॉमस ने राहुल के इस्तीफे की मांग की है।
आरोपों का जवाब देने में विधायक राहुल की चुप्पी
रविवार को राहुल ने अपनी सफाई में शिकायतकर्ता ट्रांसवुमन अवंतिका के साथ व्हाट्सएप चैट और फोन बातचीत के सबूत जारी किए। लेकिन गंभीर आरोप, जैसे एक ऑडियो क्लिप जिसमें उनकी आवाज में किसी महिला को गर्भपात के लिए मजबूर करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही जा रही है, इसपर राहुल ने कोई साफ जवाब नहीं दिया।