व्यापार

वोडाफोन आइडिया के शेयरधारकों के लिए खुशखबरी, पी एम ऑफिस के पास पहुंचा खास प्रस्ताव

नकदी संकट और कर्ज से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर आई है, जिसके चलते 22 अगस्त को मार्केट खुलते ही कंपनी के शेयर 4 फीसदी तक चढ़ गए। दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) इस दूरसंचार कंपनी के लिए राहत प्रस्ताव पर फैसला लेने वाला है। इस खबर के चलते वोडाफोन आइडिया के प्रमोटर्स से लेकर निवेशकों ने राहत की सांस ली है।

वोडाफोन आइडिया के शेयर 21 अगस्त को साढ़े 3 फीसदी की गिरावट के साथ 6.55 रुपये पर बंद हुए थे और 22 अगस्त को 6.70 रुपये के स्तर पर खुले और अब 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

रिपोर्ट में राहत को लेकर क्या-क्या प्रस्ताव
मिंट में छपी रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि पीएमओ को दूरसंचार विभाग (DoT) से एक अनौपचारिक नोट मिला है, जिसमें कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के लिए कई राहत विकल्पों का प्रस्ताव दिया गया है। इन विकल्पों में वर्तमान में लागू स्थगन के तहत वैधानिक बकाया राशि के भुगतान पर दो साल की और रोक शामिल है।

इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने वोडाफोन आइडिया को बकाया चुकाने के लिए अधिक समय देने, छोटे वार्षिक भुगतान और AGR पेमेंट पर पेनल्टी व ब्याज में छूट देने का भी प्रस्ताव दिया है।

Related Articles

Back to top button