ACC बैठक के बायकॉट पर भारत को मिला श्रीलंका का साथ, एक और देश करेगा BCCI को सपोर्ट

बांग्लादेश का दौरा एक साल के लिए स्थगित होने के बाद ढाका में एशियाई क्रिकेट परिषद की इस सप्ताह वार्षिक आम सभा (एजीएम) होनी थी लेकिन बीसीसीआई ने उस बैठक में नहीं शामिल होने का फैसला किया। अब भारत को इस मुद्दे पर श्रीलंका का भी साथ मिला है।
वहीं अफगानिस्तान से भी बीसीसीआई की बात चल रही है। सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई की ओर से बार बार ढाका में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक नहीं करने को कहा गया है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस पर अड़े हुए हैं और कई तरह की शर्तें रख रहे हैं। एसीसी की इस बैठक में उपाध्यक्ष का भी चुनाव होना है, जिसको लेकर भी खींचतान चल रही है।
बीसीसीआई की है ये इच्छा
सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई उपाध्यक्ष के रूप में मलेशिया क्रिकेट संघ के अध्यक्ष महिंद्रा वल्लीपुरम को देखना चाहता है, लेकिन इस पद के लिए उस्मानिया भी दावा ठोक रहे हैं। एसीसी की एजीएम 23-24 को होनी है, अगर नकवी अपने रुख पर अड़े रहते हैं तो भारत के अलावा श्रीलंका बैठक में नहीं जाएगा और इस संबंध में वह पत्र लिख चुका है। इसके अलावा अफगानिस्तान से भी बात चल रही है। अगर ये तीनों बोर्ड बैठक में नहीं जाते हैं तो एसीसी कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं कर सकता है।
मान्य नहीं होगा प्रस्ताव
तीन क्रिकेट बोर्ड अगर बैठक में शामिल नहीं होंगे तो कोई भी प्रस्ताव मान्य नहीं होगा। इस बैठक में वित्त समेत कई प्रस्तावों को पास होना है। दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच स्थितियां सामान्य नहीं हैं और बीसीसीआ ने बैठक को किसी ओर स्थल पर आयोजित कराने की मांग की है लेकिन पाकिस्तान के गृह मंत्री नकवी क्रिकेट में भी राजनीति को घुसेड़कर उसे खराब करना चाहते हैं।