खेल

भारतीय स्पिनर R Sai Kishore भी खेलेंगे काउंटी चैंपियनशिप

भारतीय मेंस टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है। इस बीच कई भारतीय प्‍लेयर काउंटी क्रिकेट भी खेल रहे हैं। इस लिस्‍ट में अब एक और नाम जुड़ गया है। बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर सरे के अगले दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं। इतना ही नहीं रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की कप्तानी करते हैं। आर साई किशोर यॉर्कशायर (22-25 जुलाई) के खिलाफ स्कारबोरो और डरहम (29 जुलाई-1 अगस्त) के खिलाफ चेस्टर-ले-स्ट्रीट में होने वाला मैच खेलेंगे।

साई किशोर ने भारत के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्‍होंने 15.75 की औसत और 5.25 की इकोनॉमी से 4 विकेट चटकाए हैं। 46 प्रथम श्रेणी मैच की 83 पारियों में उन्‍होंने 192 सफलताएं प्राप्‍त की हैं। इस दौरान उनकी औसत 23.51 की और इकोनॉमी 2.76 की रही। इतना ही नहीं उन्‍होंने 3 अर्धशतक की मदद से 792 रन भी बनाए हैं।

साई किशोर ने कहा, मैं अगले दो काउंटी चैम्पियनशिप मैचों के लिए सरे में शामिल होने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। सरे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्लबों में से एक है और मैंने खेल में बहुत से अलग-अलग लोगों से सेट-अप के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं।

हाई-परफॉरमेंस सलाहकार एलेक स्टीवर्ट ने कहा, अगले दो कूकाबुरा खेलों के लिए हाई रेटेड साई किशोर को हमारी टीम में लाने पर मुझे खुशी है। भारतीय खेल में जिन लोगों का मैं सम्मान करता हूं, उनसे मुझे जो भी रिपोर्ट मिली हैं, उनमें उनके बारे में बहुत अच्छी बातें कही गई हैं। तमिलनाडु के लिए उनका चार दिवसीय रिकॉर्ड बहुत अच्छा है और वह समूह में नेतृत्व का अनुभव लेकर आते हैं।

Related Articles

Back to top button