पर्यटन

इंटरनेशनल ट्रिप पर जाते वक्त साथ में रखें ये 5 जरूरी डॉक्यूमेंट्स

अगर आप किसी इंटरनेशनल ट्रिप पर जा रहे हैं तो आपको अपने साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स (Documents for Foreign Trip) जरूर कैरी करने चाहिए। दरअसल ये डॉक्यूमेंट्स आपको विदेश में किसी तरह की परेशानी में फंसने से बचा सकते हैं। इसलिए इन्हें साथ रखना जरूरी है। आइए जानें विदेश जाते समय किन डॉक्यूमेंट्स को साथ रखना चाहिए।

इंटरनेशनल ट्रिप पर जाना एक रोमांचक अनुभव होता है, लेकिन इसके लिए सही डॉक्यूमेंट्स होना भी जरूरी है। इन डॉक्यूमेंट्स (Important Documents for International Trip) के बिना सफर परेशानी भरा भी हो सकता है। हालांकि, कई बार ट्रैवल करते वक्त छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसके कारण एयरपोर्ट या विदेश में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इसलिए अगर आप भी विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन 5 जरूरी डॉक्यूमेंट्स को हमेशा अपने साथ रखें, ताकि आपकी ट्रिप बिना किसी रुकावट के पूरी हो सके। आइए जानें किन डॉक्युमेंट्स को हमेशा साथ रखना चाहिए।

पासपोर्ट
पासपोर्ट इंटरनेशनल ट्रिप का सबसे अहम डॉक्यूमेंट है। बिना वैलिड पासपोर्ट के आप किसी भी देश में एंट्री नहीं कर सकते। इसलिए किसी भी ट्रिप पर जाने से पहले ध्यान रखें कि आपका पासपोर्ट कम से कम 6 महीने तक वैलिड होना चाहिए। पासपोर्ट में कम से कम 2-4 खाली पेज होने चाहिए, ताकि वीजा और इमिग्रेशन स्टाम्प लग सकें। साथ ही, पासपोर्ट की एक-दो कॉपी साथ रखें और डिजिटल कॉपी (जैसे Google Drive या Email) में भी सेव करके रखें।

वीजा
पासपोर्ट के बाद वीजा दूसरा सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है। कुछ देशों में वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा होती है, लेकिन ज्यादातर देशों के लिए आपको पहले से वीजा लेना पड़ता है। अपने वीजा के नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें, जैसे- वीजा कितने समय तक वैध है, आप कब तक वहां रुक सकते हैं आदि)। अगर आपकी कनेक्टिंग फ्लाइट किसी दूसरे देश से हो रही है, तो चेक करें कि क्या आपको ट्रांजिट वीजा की जरूरत है।

आईडी प्रूफ
होटल बुकिंग, करेंसी एक्सचेंज या इमरजेंसी के समय आपको एक्स्ट्रा आईडी प्रूफ की जरूरत पड़ सकती है। इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट जरूर साथ रखें-

ड्राइविंग लाइसें
पासपोर्ट
आधार कार्ड (भारतीय यात्रियों के लिए)
पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड

बुकिंग प्रूफ
एयरपोर्ट और इमिग्रेशन पर अक्सर आपसे होटल बुकिंग, फ्लाइट टिकट और ट्रैवल इटिनरेरी के प्रूफ मांगे जाते हैं। इसलिए इन्हें प्रिंट और डिजिटल दोनों फॉर्मेट में साथ रखें-

फ्लाइट टिकट, रिटर्न टिकट भी साथ रखें
होटल बुकिंग कन्फर्मेशन
टूर पैकेज डिटेल्स

ट्रैवल इंश्योरेंस
कई देशों में ट्रैवल इंश्योरेंस जरूरी है, खासकर शेंगेन वीजा के लिए। यह आपको मेडिकल इमरजेंसी, फ्लाइट कैंसिलेशन या लॉस्ट बैगेज की स्थिति में फाइनेंशियल सुरक्षा देता है। ध्यान रखें कि इंश्योरेंस पॉलिसी में कवरेज अमाउंट और टर्म्स ध्यान से पढ़ें। साथ ही, इंश्योरेंस कंपनी का इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर साथ रखें।

ये टिप्स भी आएंगी काम
अपने सभी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी और स्कैन कॉपी किसी क्लाउड स्टोरेज (जैसे Google Drive) में सेव कर लें।
कुछ देशों में कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट या PCR टेस्ट रिपोर्ट की जरूरत पड़ सकती है, इसलिए पहले ही चेक कर लें।
अपने देश के एम्बेसी का कॉन्टैक्ट नंबर और एड्रेस नोट करके रखें।

Related Articles

Back to top button