खेल

Vaibhav Suryavanshi U19 Debut : वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाजी देख इंग्लैंड टीम भी ‘खौफ’ मे, कर दी चौकों-छक्कों की बरसात

<p class=”p3″><strong>Vaibhav Suryavanshi U19 Debut :</strong> भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहे जा रहे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के युवा ओपनर,अब इंग्लैंड दौरे से पहले बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में चल रहे अंडर-19 कैंप में गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. वैभव ने सभी गेंदबाजो चाहे वो पेसर हो या स्पिनर,के खिलाफ चौकों और छक्कों की बरसात कर दी है. उनकी इस शानदार फॉर्म से यह साफ हो गया है कि वह इंग्लैंड में होने वाली आगामी सीरीज में भी गेंदबाजों पर जमकर बरसने वाले हैं.</p>
<p class=”p3″>वैभव ने आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था और अब उन्हें अंडर-19 भारतीय टीम में भी शामिल कर लिया गया है. इस समय भारतीय अंडर 19 टीम का कैंप बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेदमी (NCA) में लगा हुआ है, जहां पूरी टीम आगामी इंग्लैंड टूर के लिए अभ्यास में लगी हुई है.</p>
<p class=”p3″><strong>इंग्लैंड में खेलने जाएगी इंडिया अंडर-19 टीम </strong></p>
<p class=”p3″>भारतीय अंडर-19 टीम इस महीने के आखिरी तक अपने इंग्लैंड टूर के लिए रवाना होगी, जहां उन्हें इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के साथ 5 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. 27 जून को होव के काउंटी ग्राउंड में इस सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा.17 वर्ष के आयुष म्हात्रे को इस टीम का कप्तान चुना गया है.आयुष आईपीएल 2025 में चैन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आए थे.</p>
<p class=”p3″>इस दौरे को लेकर वैभव काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. वह बेंगलुरु में चल रहे कैंप में नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं और गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी दिखाई दे रहे हैं. उनकी फॉर्म को देखकर टीम मैनेजमेंट भी उनसे काफी प्रभावित है जिसके चलते उन्हें शीर्ष क्रम में बड़ा रोल निभाने की जिम्मेदारी दी गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वैभव बड़े-बड़े छक्के लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह साबित हो गया कि वह इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह तैयार हैं.</p>
<p class=”p3″><strong>आईपीएल में रचा था इतिहास</strong></p>
<p class=”p3″>वैभव सूर्यवंशी ने 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर में पहली बार अपना आईपीएल डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी. इसके बाद 28 अप्रैल को सवाई मान सिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने केवल 35 गेंदों में शतक लगाया था, जिससे वह टी20 के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे. उनकी इस तूफानी पारी से आआर ने 210 रनों का लक्ष्य मात्र 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था.</p>
<p class=”p4″>आईपीएल के इस सीजन में वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए<span class=”s1″> 7 </span>मैचों में<span class=”s1″> 206.55 </span>की स्ट्राइक रेट से कुल<span class=”s1″> 252 </span>रन बनाए थे<span class=”s1″>. </span>उनके इस शानदार स्ट्राइक रेट के चलते उन्हें<span class=”s1″> ‘</span>सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन<span class=”s1″>’ </span>का अवॉर्ड भी दिया गया था<span class=”s1″>.</span>आईपीएल खत्म होने के बाद से ही उन्होंने इंग्लैंड दौरे की तैयारियां शुरू कर दी थी<span class=”s1″>.</span></p>

Related Articles

Back to top button