French Open 2025 : कार्लोस अल्काराज ने लिखा इतिहास, जैनिक सिनर को हराकर फ्रेंच ओपन 2025 का खिताब जीता
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”><strong>French Open 2025 :</strong> रोलां गैरो की लाल मिट्टी पर एक बार फिर स्पेन का परचम लहराया है. 22 वर्षीय कार्लोस अल्काराज ने टेनिस इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर दिया है. फ्रेंच ओपन 2025 के ऐतिहासिक फाइनल में अल्कराज ने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जैनिक सिनर को पांच सेटों तक चले थ्रिलर मुकाबले में हराकर लगातार दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम कर लिया. यह मुकाबला 5 घंटे 29 मिनट तक चला और फ्रेंच ओपन के इतिहास का सबसे लंबा फाइनल बन गया.</p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”><strong>पहले दो सेट में आगे थे यानिक सिनर</strong></p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”>मैच की शुरुआत में नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने जबरदस्त खेल दिखाया. गेम में आगे चल रहे सिनर ने कुछ गलतियां भी की लेकिन बाद में गेम में वापसी कर बेहतरीन खेल दिखाते हुए उन्होंने अल्काराज को 6-4 से हरा दिया. इसके बाद दूसरे सेट में दोनों ही खिलाड़ियो के बीच एक कड़ा मुकाबला<span class=”Apple-converted-space”> </span>देखने को मिला, जो टाईब्रेकर में गया. यहां सिनर ने पिनपॉइंट क्रॉस-कोर्ट फोरहैंड खोलकर टाईब्रेकर में पहला अंक हासिल कर लिया. सिनर ने<span class=”Apple-converted-space”> </span>7-4 से बाज़ी मारते हुए टाईब्रेकर का दूसरा सेट भी अपने नाम कर लिया. इस समय ऐसा लग रहा था कि अल्काराज का लगातार दूसरा फ्रेंच ओपन जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा.</p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”><strong>तीसरे सेट से हुई अल्काराज की वापसी</strong></p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”>दूसरे सेट की हार के बाद अल्काराज ने खुद को संभाला और कमाल के खेल का प्रदर्शन किया. तीसरे सेट में अल्कराज ने<span class=”Apple-converted-space”> </span>6-4 से जीत दर्ज की. उन्होंने कोर्ट पर अपना अनुभव और दमखम दोनों दिखाया. इसके बाद चौथे सेट में एक वक्त वे हार के बहुत ही करीब थे,लेकिन उन्होंने तीन मैच प्वाइंट बचाए और टाईब्रेकर में सेट 7-6 से अपने नाम कर लिया.</p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”><strong>सुपर टाईब्रेकर में अल्काराज का शानदार प्रदर्शन</strong></p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”>मैच का पांचवां और निर्णायक सेट भी बेहद रोमांच से भरा रहा. दोनों ही खिलाड़ियों ने एक-एक अंक के लिए गेम में अपनी जी-जान लगा दी. यह सेट सुपर टाईब्रेकर में खेलना पड़ा, जहां अल्काराज ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाते हुए 10-2 से जीत कर यह सेट अपने नाम किया. इस तरह से उन्होंने 4-6, 6-7 (4-7), 6-4, 7-6 (7-3), 7-6 (10-2) से फाइनल मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया.</p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”><strong>फ्रेंच ओपन इतिहास का सबसे लंबा फाइनल</strong></p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”>रोलां गैरो में कार्लोस अल्काराज और जैनिक सिनर के बीच खेला गया यह फाइनल मुकाबला इतिहास का सबसे लंबा फाइनल मुकाबला रहा. इस मुकाबले की कुल अवधि 5 घंटे 29 मिनट रही, जो फ्रेंच ओपन के इतिहास में किसी भी फाइनल मैच की सबसे लंबी अवधि है.</p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”><strong>अल्काराज के नाम कुल खिताब</strong></p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”>2 फ्रेंच ओपन (2024, 2025)</p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”>2 विम्बलडन</p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”>1 यूएस ओपन</p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”>फ्रेंच ओपन के फाइनल में मिली जीत के बाद कार्लोस अल्काराज के करियर में अब कुल पांच ग्रैंड स्लैम खिताब हो गए हैं.</p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”><strong>सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (महिला-पुरुष सिंगल्स)</strong></p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”>1. नोवाक जोकोविच (पुरुष-सर्बिया ): 24 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-4)</p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”>2. मार्गरेट कोर्ट<span class=”Apple-converted-space”> </span>(महिला-ऑस्ट्रेलिया): 24 (ऑस्ट्रेलियन-11, फ्रेंच-5, विम्बलडन-3, यूएस-5)</p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”>3. सेरेना विलियमस (महिला-अमेरिका): 23 (ऑस्ट्रेलियन-7, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-6)</p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”>4. राफेल नडाल (पुरुष-स्पेन): 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)</p>
<p class=”p4″ style=”text-align: justify;”>5. स्टेफी ग्राफ (महिला-जर्मनी): 22 (ऑस्ट्रेलियन-4, फ्रेंच-6, विम्बलडन-7, यूएस-5)</p>
<p class=”p6″ style=”text-align: justify;”><span class=”s1″>6. </span>रोजर फेडरर<span class=”s1″> (</span>पुरुष<span class=”s1″>-</span>स्विट्जरलैंड<span class=”s1″>): 20 (</span>ऑस्ट्रेलियन<span class=”s1″>-6, </span>फ्रेंच<span class=”s1″>-1, </span>विम्बलडन<span class=”s1″>-8, </span>यूएस<span class=”s1″>-5) </span></p>