खेल

एलएसजेए ने फहीम को किया सम्मानित

 

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। मीडिया समन्वय में उत्कृष्ट योगदान देने वाले उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम को लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया।

यह गरिमामय कार्यक्रम इकाना स्टेडियम के मीडिया सेंटर में आयोजित किया गया, जिसमें लखनऊ के मीडिया जगत की दिग्गज हस्तियों ने भाग लिया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिव्य नौटियाल और सचिव एस.एम. अरशद ने की। कार्यक्रम में मोहम्मद फहीम को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मोहम्मद फहीम के साथ-साथ उनके दो सहयोगी गोपाल कृष्ण पाण्डेय और श्रेयश शर्मा के कार्य की सराहना की गई।

ज्ञात हो कि मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम की कुशल रणनीति और संयोजन से यूपीसीए का मीडिया संचालन निरंतर प्रभावशाली बना हुआ है।

इस अवसर पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गुलशन द्विवेदी चेयरमैन शरद दीप भी खास तौर पर मौजूद थे। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट धर्मेंद्र पांडे एवं सदस्य राकेश कुमार सिंह व राजेश गौर ने मोहम्मद फहीम को बधाई दी।

इस मौके पर लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया मैनेजर अहमद अली खान (तालिब) को भी सम्मानित किया है। उनके अलावा वरिष्ठï खेल पत्रकार संतोष सूरी एवं असीम मुखर्जी को भी सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें-गांधीनगर में आज पीएम मोदी का रोडशो, लोक कलाकार गरबा कर करेंगे स्वागत

इस अवसर पर आदित्य श्रीवास्तव, अहसन रिज़वी, विमल पांडे, नदीम अहमद, रबाब हैदर, आलोक श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, अनवारूल हक, राघवेंद्र प्रताप सिंह, रघुवीर प्रसाद शर्मा, अनिल सैनी, मिहिर श्रीवास्तव सहित लखनऊ की खेल पत्रकारिता से जुड़े अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार भी मौजूद रहे।

वहीं कार्यक्रम में होटल नोवोटेल के प्रबंधन और उनके कार्य संचालन की भी सराहना की गई, जिनकी मेहमाननवाजी और पेशेवर सेवा ने आयोजन को और अधिक सशक्त बनाया। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने होटल नोवोटेल के दीपक ढाल एवं अर्जुन ठाकुर की भी सराहना की गई।

लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों के माध्यम से खेल व मीडिया जगत की प्रतिभाओं को सम्मानित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Related Articles

Back to top button