खेल

 लगातार पांचवीं जीत के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ में बनाई जगह, गुजरात को मिली करारी हार

गौतम नाइक की शानदार 73 रनों की पारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सोमवार को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए विमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल-2026) के मैच में गुजरात जायंट्स को 61 रनों से हरा दिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। गुजरात की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी।

गुजरात की टीम लगातार विकेट खोती रही। उसकी तरफ से कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी लेकर नहीं खेल सकी और नतीजा ये रहा कि टीम 100 रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी। ये आरसीबी की लगातार पांचवीं जीत है और इसी के साथ वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली इस सीजन की पहली टीम भी बन गई है। 

खराब रही शुरुआत

179 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर झटका लग गया। बेथ मूनी तीन रन बनाकर सयाली सटघरे की गेंद पर आउट हो गईं। इसी ओवर में सयाली ने सोफी डिवाइन की पारी का अंत कर दिया। वह खाता तक नहीं खोल सकीं। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर गुजरात ने कनिका आहुजा के रूप में अपना तीसरा विकेट खोया। कनिका को लॉरेन बेल ने आउट किया। गुजरात की ये बल्लेबाज भी खाता नहीं खोल पाईं। पांच रनों पर ही गुजरात ने अपने तीन विकेट खो दिए थे।

अनुष्का और कप्तान ने की कोशिश

यहां से अनुष्का शर्मा और कप्तान एश्ले गार्डनर ने टीम को संभालने की कोशिश की। ये साझेदारी अच्छी तरह से आगे बढ़ रही थी तभी 34 के कुल स्कोर पर नादिने डीक्लार्क ने अनुष्का को आउट कर दिया। वह 20 गेंदों पर 18 रन ही बना सकीं। राधा यादव ने 48 के कुल स्कोर पर काश्वी गौतम को आउट कर गुजरात को पांचवां झटका दिया। क्लार्क ने जॉर्जिय वारेहम का विकेट लेकर गुजरात का छठा झटका भी दे दिया। यहां से गुजरात की हार तय हो गई थी।

गार्डनर का अर्धशतक

विकेटों के गिरते सिलसिले के बीच गार्डनर ने अपने पैर विकेट पर जमा लिए थे। उन्होंने एक छोर संभाले रखते हुए लड़ाई लड़ी। कप्तान ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर गार्डनर भी आउट हो गईं। उन्होंने 43 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए। उनके बाद भारती भूलमाली भी श्रेयांका पाटिला का शिकार हो गईं। उन्होंने 14 रनों का ही योगदान दिया। आरसीबी की टीम गुजरात को ऑलआउट नहीं कर पाई। तनुजा कंवर नाबाद 11 और रेणुका सिंह छह रन बनाकर नाबाद रहीं।

आरसीबी को नहीं मिली अच्छी शुरुआत

इससे पहले, आरसीबी को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ग्रेस हैरिस को रेणुका सिंह ने आउट कर दिया। काश्वी गौतम ने जॉर्जिया वॉल को पवेलियन की राह दिखाई। वह एक रन ही बना सकीं। कप्तान स्मृति मंधाना और गौतमी ने साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल से निकाला। कप्तान 69 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गईं। वह 23 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 26 रन ही बना सकीं।

गौतम को फिर ऋचा घोष का साथ मिला दोनों ने मिलकर टीम को 138 के स्कोर तक पहुंचाया। यहां ऋचा सोफी डिवाइन का शिकार बन गईं। वह 20 गेंदों पर 27 रन बनाने में सफल रहीं। उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के मारे। टीम के स्कोर में चार रनों का ही इजाफा हुआ था कि गौतमी भी आउट हो गईं। इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 55 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का मारा। राधा यादव ने अंत में आठ गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रनों की पारी खेल टीम को मजबूत स्कोर दिया। क्लार्क चार और श्रेयांका पाटिल आठ रन बनाकर नाबाद रहीं।

Related Articles

Back to top button