देश-विदेश

दो दिवसीय दौरे पर ढाका पहुंचे भूटान के पीएम

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे। ढाका एयरपोर्ट पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने भूटान के प्रधानमंत्री का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में बैठक भी हुई।

भूटानी प्रधानमंत्री को 19 तोपों की सलामी भी दी गई। भूटानी पीएम के सम्मान में बांग्लादेश की सरकार ने एक आधिकारिक भोज का भी आयोजन किया है। भूटानी पीएम का बांग्लादेश दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब हाल ही में पीएम मोदी ने भूटान का दौरा किया था और भारत और बांग्लादेश के संबंधों में थोड़ा तनाव चल रहा है। बांग्लादेश के साथ जारी तनाव के बीच सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर भारत ने अपने सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी है। यही वजह है कि भूटान के प्रधानमंत्री के दौरे पर सभी की निगाहें हैं।

Related Articles

Back to top button