हरभजन सिंह नहीं चाहते कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो
पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि जब तब दोनों देशों के बीच संबंध नहीं सुधर जाते तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जानी चाहिए। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच से पहले भज्जी ने अपने विचार बताए।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान पहली बार आमने-सामने क्रिकेट मैच खेलेंगे। दोनों टीमों के कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आघा प्रेस कांफ्रेंस में कह चुके हैं कि इस हाई वोल्टेज मैच को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे।
भारतीय क्रिकेट अलग स्तर पर
हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के जाने के बाद भी टीम मजबूत है।
भज्जी ने एक सोसायटी मैगजीन इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, ‘अगर कोई भारतीय टीम को हरा सकता है, तो वो खुद टीम इंडिया है। यह इतनी मजबूत टीम है। हमारी क्रिकेट अलग स्तर की है। भले ही विराट और रोहित संन्यास ले चुके हैं, लेकिन टीम काफी मजबूत है।’
टीम इंडिया जीतेगी एशिया कप
भज्जी ने कहा, ‘दुबई में खेलना बिलकुल घर जैसी परिस्थितियां महसूस कराता है। स्पिनर्स की भूमिका बड़ी है और मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम खिताब जीतकर लौटेगी।’
The post हरभजन सिंह नहीं चाहते कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो appeared first on Live Halchal.