गौतम गंभीर ने सबसे स्टाइलिश भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग के मैच में शिरकत की। गंभीर एशिया कप से पहले छोटे ब्रेक पर हैं। उन्होंने डीपीएल के मैच में कई मजेदार सवालों के जवाब दिए।
गंभीर से कई मजेदार टाइटल पूछे गए, जिसके लिए उन्होंने खिलाड़ियों के नाम का चयन किया। चलिए आपको बताते हैं कि गंभीर ने किन सवालों के जवाब दिए और किस क्रिकेटर के नाम से टाइटल को चुना।
क्लच – सचिन तेंदुलकर
देसी ब्वॉय – विराट कोहली
स्पीड – जसप्रीत बुमराह
गोल्डन आर्म – नीतिश राणा
मोस्ट स्टाइलिश – शुभमन गिल
मिस्टर कंसिस्टेंट – राहुल द्रविड़
रन मशीन – वीवीएस लक्ष्मण
मोस्ट फनी – ऋषभ पंत
डेथ ओवर स्पेशलिस्ट – बुमराह का जिक्र करना चाहूंगा, लेकिन उनका नाम पहले ही ले चुका हूं तो जहीर खान।
इंग्लैंड दौरे पर किया प्रभावित
बता दें कि गौतम गंभीर की कोचिंग सवालों के घेरे में थी। उनके कोच बनने के बाद भारतीय टीम ने कई शिकस्त सही, लेकिन इस दौरान टीम बदलाव के दौर से गुजरी। भारत ने गंभीर की कोचिंग में 15 में से केवल 5 जीत दर्ज की। मगर इंग्लैंड दौरे पर उनकी काफी तारीफ हुई, जहां भारत सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में कामयाब रहा।
The post गौतम गंभीर ने सबसे स्टाइलिश भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया appeared first on Live Halchal.