उत्तर प्रदेशराज्य

 सांसद भोले के भाई पर जमीन कब्जाने की कोशिश का आरोप

पीड़ित रामचंद्र का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष सांसद देवेंद्र सिंह भोले के भाई हैं, उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। दबाव बनाया जा रहा है कि वह जमीन खाली कर दें और दूसरी जगह जमीन ले लें, जबकि जिस जमीन को वह जोत बो रहे हैं वह कीमती है।

कानपुर देहात जनपद में भाजपा के बीच आपसी खींचतान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला बनाम देहात के बाकी भाजपा विधायक मामले के बाद अब एक नई शिकायत आई है। इसमें एसडीएम न्यायिक औरैया की कोर्ट में तैनात अर्दली रामचंद्र तिवारी ने देहात जनपद के जिलाधिकारी कपिल सिंह से अपनी जमीन बचाने की गुहार लगाई है।

उनका आरोप है कि उनकी जमीन को नगर पंचायत अध्यक्ष कंचाैसी जबरन खाली कराने को लेकर दबाव डाल रहे हैं। वह शुक्रवार को डीएम कार्यालय अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। इस माैके पर किदवई नगर के विधायक महेश त्रिवेदी भी डीएम कार्यालय में माैजूद थे। रामचंद्र का कहना है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह परिवार के साथ आत्मदाह करेगे

पिता ने न्यायालय में दाखिल किया था वाद
जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में रामचंद्र ने बताया है कि उनकी जमीन गाटा संख्या 202 रकबा 0.0100 हेक्टेयर भूमि रानेपुर में है। इस पर पूर्व प्रधान ने जबरन हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी। इसका वाद उनके पिता ने न्यायालय में दाखिल किया था। 15 नवंबर 2021 को न्यायालय ने भूमि पर किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप न किए जाने का निर्णय उनके पक्ष में दिया था।

जमीन पर प्लाटिंग करने की फिराक
आरोप लगाया कि नगर पंचायत गठन के बाद से उनकी इस जमीन को जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इस पर फिर से वाद दाखिल किया गया है। पीड़ित का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर जमीन खाली कराने का दबाव बना रहे हैं। यह भी आरोप लगाया कि उनकी जमीन पर प्लाटिंग करने की फिराक में है।

जांच के बाद स्थिति होगी साफ
डीएम से बताया कि वह तीन महीने से न्याय के लिए चक्कर लगा रहे हैं। जिलाधिकारी कपिल सिंह ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है। शिकायत की सत्यतता जांची जाएगी। इसके बाद ही स्थिति साफ होगी।

आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। इस मामले की किसी भी स्तर पर जांच करा ली जाए। नगर पंचायत में ओपेन जिम बनना है। इसे खेल मैदान में बनाया जाना है। जिस जमीन की बात की जा रही है, वह जमीन राजस्व अभिलेखों में खेल मैदान में दर्ज है। सरकारी जमीन पर सरकारी काम कराया जाना है। -राजेंद्र सिंह, राजू, नगर पंचायत अध्यक्ष कंचौसी

मैं देहात जनपद में एक त्रयोदशी संस्कार में गया था। वहां से समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय भी चला गया। उसी दाैरान रामचंद तिवारी भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। उनकी शिकायत सुनने के बाद लगा कि उनको न्याय मिलना चाहिए। पूरे मामले की जांच जिलाधिकारी कर रहे हैं। -महेश त्रिवेदी विधायक भाजपा किदवई नगर

Related Articles

Back to top button