MLC Qualifier 2: डबल ‘P’ के पावर से जीती MI न्यूयॉर्क, du Plessis की टीम की बजाई बैंड

मेजर लीग क्रिकेट ( MLC 2025) के क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने टेक्सस सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सस सुपर किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। इसके जवाब में एमआई न्यूयॉर्क ने तीन विकेट पर 172 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। फाइनल में एमआई न्यूयॉर्क का सामना वॉशिंगटन फ्रीडम से होगा।
मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टेक्सस सुपर किंग्स ने 29 के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया। 36 पर दूसरा और 43 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाकर बैकफुट पर चली गई। 85 के स्कोर आधी टीम पवेलिन लौट चुकी थी। कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 42 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हुए।
अकील हुसैन ने ठोका नाबाद अर्धशतक
इसके बाद अकील हुसैन और डेवोन फरेरा ने टीम को संभाल और दोनों ने छठे विकेट लिए नाबाद 81 रन की साझेदारी की। हुसैन ने 32 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाए। फरेरा ने 20 गेंद पर 32 रन की तेज पारी खेली। इसकी बदौलत टीम एक फाइटिंग टोटल तक पहुंच सकी। ट्रिस्टन लुस ने तीन विकेट रुशिल उगरकर ने दो विकेट चटकाए।
मोनांक पटेल छाए
एमआई न्यूयॉर्क की टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने 43 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि, मोनांक पटेल और कप्तान निकोलस पूरन ने रन गति को धीमे नहीं होने दिया। मोनांक के बल्ले से 49 रन की पारी निकली और पूरन के साथ 40 रन की साझेदारी की।
पूरन और पोलार्ड की तूफानी पारी
कप्तान पूरन का साथ कीरोन पोलार्ड ने दिया। पूरन और पोलार्ड के बीच चौथे विकेट लिए 89 रन की साझेदारी हुई। पोलार्ड 22 गेंद पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान निकोलस पूरन ने 36 गेंद पर नाबाद 52 रन की पारी खेली। पूरन ने आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर मैच खत्म किया। एमआई न्यूयॉर्क टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पहुंची है।